BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला

हरियाणा। पंचकूला में देर रात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर लगभग आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया. अशुतोष के सिर पर बेलबॉल से हमला किया गया. जिससे आशुतोष के सिर में गंभीर चोट आई. आशुतोष ने इसकी जानकारी अपने पिता व नजदीक के पुलिस स्टेशन में दी जिसके बाद खुद ओपी धनखड़ बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ. वहीं, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार हॉस्पिटल में पहुंचे. अधिकारियों से घटना की जानकारी ली.

जानकारी के लिए बता दें कि आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे. घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया. एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी. दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले. जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.