न्यूज़ फ्लिक्स भारत। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग हुई है. अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के गेट पर एक व्यक्ति ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. इस हमले में वे बाल-बाल बच गए. मिली जानकारी के अनुसार, हमलावार ने जैसे ही गोली चलाई, वैसे ही आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने उसके पास से बंदूक बरामद की है. सूत्रों की मानें तो आरोपी का नाम नारायण सिंह है और वह दल खालसा से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल मंगलवार से अमृतसर के गोल्डन टेंपल के बाहर पहरेदारी कर सजा पूरी कर रहे हैं. उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब ने बादल को धार्मिक सजा सुनाई है. जिसके अनुसार, उन्हें श्री हरमंदिर साहिब में बर्तन धोना, पहरेदारी करना और गुरुद्वारे में बने सार्वजनिक शौचालयों की भी साफ-सफाई करने की सजा सुनाई गई है.
