DC ऑफिस कुल्लू को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया परिसर

हिमाचल में लगातार उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकिया मिल रही है . शिमला, मंडी और चंबा के बाद अब जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर डीसी ऑफिस को बम उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद ऐसे में एहतियात के तौर पर डीसी कार्यालय तथा कुल्लू कॉलेज को खाली करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब भवन की तलाशी ली। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद डीसी कुल्लू की ईमेल आईडी पर धमकी भरी मेल आई। पुलिस की टीम भी अब इस मामले की जांच में जुट गई।

हालांकि इससे पहले जिस भी उपायुक्त कार्यालय को यह धमकी मिली, वहां पर कुछ नहीं मिला था, लेकिन फिर भी कुल्लू जिला प्रशासन इस मामले में पूरा एहतियात बरत रहा है। उधर, एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि डीसी कुल्लू की मेल पर यह धमकी मिली है और अब इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया और इस मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!