Gmail के 250 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, बढ़ा साइबर फ्रॉड का खतरा

Gmail इस्तेमाल करने वालों के लिए चिंता की खबर है. करीब 2.5 बिलियन (250 करोड़) यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है. यह लीक जून 2025 में हुआ, जब ShinyHunters नाम के हैकर ग्रुप ने Salesforce के क्लाउड सिस्टम को हैक कर डाटा चुरा लिया.

गूगल थ्रेट इंटेलिजेंस ग्रुप (GTIG) के मुताबिक, हैकर्स ने आईटी स्टाफ को फर्जी कॉल्स कर और एक नकली ऐप के ज़रिए सिस्टम में घुसपैठ की. इसमें यूजर्स के कॉन्टैक्ट डिटेल्स, बिजनेस नेम और नोट्स जैसी जानकारी शामिल है. एक्सपर्ट्स इसे अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक बता रहे हैं.

हालांकि, यूजर्स के पासवर्ड लीक नहीं हुए हैं, लेकिन कई लोगों को फिशिंग ईमेल, फ्रॉड कॉल और झूठे मैसेज मिलने लगे हैं. कमजोर पासवर्ड (जैसे 123456, password) रखने वाले यूजर्स को सबसे ज्यादा खतरा है.

कैसे रखें खुद को सुरक्षित:

गूगल ऐप में जाकर ‘Manage Your Google Account’ पर क्लिक करें

Security टैब में जाकर ‘Dark Web Report’ देखें

अगर आपका डेटा डार्क वेब पर है तो तुरंत पासवर्ड बदलें

2-Factor Authentication (2FA) जरूर ऑन करें

सतर्क रहें, ताकि हैकर्स आपके डेटा का गलत इस्तेमाल न कर सकें.

error: Content is protected !!