ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात के खतरे के चलते तेज हवाओं और बारिश के कारण 150 से ज्यादा ट्रेनों की यात्रा रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा है कि 25 अक्टूबर को चक्रवात इन दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों में टकरा सकता है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेने शामिल हैं। एसईआर के एक अधिकारी ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को इस संबंध में जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) भटिंडा के सहायक कमांडेंट पंकज शर्मा ने कहा, “हमारी 5 टीमें, जिसमें कुल 152 जवान शामिल हैं, भटिंडा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी हैं। हमें 5 जिलों में तैनात किया जाएगा। हमारे पास चक्रवात और बाढ़ बचाव अभियान के लिए आवश्यक उपकरण हैं। हमारा मुख्य कार्य जिला प्रशासन की मदद करना है।”
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (23 अक्टूबर) को दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवात बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल में काली पूजा से पहले भयंकर आपदा आ सकती है।