इजराइल-हमास युद्ध विराम पर छाया संकट, नेतन्याहू ने दी हमले की धमकी

इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष विराम पर संकट छा गया है. दरअसल, इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को धमकी दी है कि यदि हमास शनिवार तक बंधकों को नहीं छोड़ता है तो इजराइल फिर युद्ध शुरू कर देगा. बता दें कि हमास ने शनिवार को बंधकों की तय रिहाई को रद्द करने की चेतावनी दी. एक अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अगर हमास बंधक बनाए गए हमारे लोगों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है. तो वह हर स्थिति के लिए तैयार रहें.

बता दें कि गाजा पट्टी में संघर्ष विराम समझौते के तहत इजराइल को अपनी जेलों में बंद फिलिस्तानी कैदियों को रिहा करना है, वहीं हमास भी समझौते के तहत बंधक बनाए गए इजराइली लोगों को रिहा कर रहा है. हमास की ओर से अभी तक सिर्फ 21 बंधकों को रिहा किया गया है. इस बीच हमास ने सोमवार को कहा कि वह तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है, क्योंकि इजराइल ने गाजा में पर्याप्त मदद नहीं पहुंचने दी.

error: Content is protected !!