CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन दोपहर 3.05 बजे हुआ. उनको एक्यूट रेस्पिरेटी ट्रैक्ट इन्फेएक्शन के चलते 19 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गांभीर थी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.