देशभर के बाद हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीते कल हिमाचल प्रदेश में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद से प्रदेश के बड़े अस्पताल और IGMC शिमला भी अलर्ट पर हैं. IGMC शिमला के डिप्टी MS डॉ. प्रवीण भाटिया ने कहा कि IGMC अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लक्षण देखे जाने पर ही लोगों की कोरोना जांच की जाएगी साथ ही अस्पताल के पास 150 ऑक्सीजन से लैस बेड भी तैयार हैं. डॉ. प्रवीण ने लोगों से भी एहतियात बरतनी की अपील की है.
IGMC शिमला के डिप्टी MS डॉ. प्रवीण भाटिया ने कहा कि अस्पताल प्रशासन और जनता सभी कोविड से निपटने के लिए तैयार हैं. इससे पहले बड़ी कोरोना वेव का भी सामना किया जा चुका है. भाटिया ने बताया कि अस्पताल में लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके लिए सिक्योरिटी और वार्ड नर्स को भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
भाटिया ने बताया कि लक्षण देखकर ही लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. मामले बढ़ने की स्थिति के लिए भी अस्पताल तैयार है अस्पताल के पास 150 ऑक्सीजन सुविधा से लैस बेड तैयार हैं. इसके अलावा पिछली कोरोना वेव के समय बनाया गया मेक शिफ्ट यूनिट भी है. हालात बिगड़े तो उसे स्थिति के लिए भी अस्पताल तैयार है. भाटिया ने प्रदेश की जनता से जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल पहुंचाने और लक्षण आने पर जांच करवाने की भी अपील की है.
