केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म के तहत कई चीजों पर टैक्स कम किया है, जिनमें बीड़ी भी शामिल है. पहले बीड़ी पर 28% टैक्स लगता था, जिसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है. जहां एक ओर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ा है, वहीं बीड़ी पर टैक्स में कटौती को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस बीच केरल कांग्रेस के एक ट्वीट ने विवाद को और भड़का दिया. ट्वीट में लिखा गया, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता.” इस टिप्पणी को लेकर लोगों में नाराज़गी है.

बीजेपी और जेडीयू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बिहार के लोगों का अपमान है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की सोच बिहार विरोधी है. जेडीयू ने भी इसे “बिहारी स्वाभिमान” का अपमान बताया और तेजस्वी यादव से इस पर प्रतिक्रिया की मांग की. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, “B से बिहार और बीड़ी हैं, तो C से कांग्रेस, करप्शन और चाटुकारिता भी.” यह मामला अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. इस विवाद ने एक बार फिर दिखाया है कि नेताओं और पार्टियों को अपनी भाषा और बयानों में संयम रखना चाहिए, क्योंकि ऐसे शब्द जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकते हैं.
