बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन को लेकर विवाद और बढ़ गया है. हाल ही में कांग्रेस ने एक AI वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां को दिखाया गया है. इस वीडियो में पीएम मोदी को सोते हुए और उनकी मां को उन्हें डांटते हुए दिखाया गया है. वीडियो की भाषा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
बीजेपी ने इस वीडियो को “महिलाओं और गरीबों का अपमान” बताया है. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब गांधी की नहीं, ‘गालियों की कांग्रेस’ बन चुकी है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिवंगत हीराबेन का अपमान कर कांग्रेस ने अपनी सोच का परिचय दिया है और उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि इस मुद्दे को बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि इसका मकसद किसी का अपमान करना नहीं था. इस बीच, पद्मश्री मथुरभाई सवानी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर AI तकनीक के दुरुपयोग पर चिंता जताई है. उन्होंने मांग की है कि ऐसी तकनीक के इस्तेमाल पर सख्त नियम बनाए जाएं. गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं द्वारा एक रैली में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
