Madhya Pradesh National

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम का विवादित बयान, कांग्रेस ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरा देश,देश की सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. डिप्टी सीएम देवड़ा के इस बयान से सियायत गरमा गई है.

दरअसल, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री की जितनी तारीफ की जाए कम है.

वहीं, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के बयान को कांग्रेस ने सेना का अपमान बताया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है.

पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है. भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?

error: Content is protected !!