सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी, 24 कैरेट गोल्ड पहुंचा ₹1,01,550 प्रति 10 ग्राम

सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में ₹50 की तेजी दर्ज की गई है, जिससे इसकी कीमत अब ₹1,01,550 पर पहुंच गई है। चांदी के दामों में भी उछाल देखा गया है।

गुड रिटर्न्स के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,01,550 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। वहीं, चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में इसकी कीमतों में लगभग ₹900 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई, चेन्नई और लखनऊ सहित देश के प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतों में उछाल देखा गया है। यदि आप आज 10 ग्राम सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसके लिए ₹1,01,550 चुकाने होंगे।

error: Content is protected !!