Delhi

दिल्ली में शुरू हुआ गोल्डन लाइन-11 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण

दिल्ली मेट्रो के फेज-IV प्रोजेक्ट में एक और महत्वपूर्ण चरण शुरू हो गया है। लाजपत नगर से साकेत G-ब्लॉक तक बनने वाली नई ‘गोल्डन लाइन-11’ पर निर्माण कार्य का औपचारिक आगाज शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर टेस्ट पाइलिंग और भूमिपूजन कार्यक्रम के माध्यम से राजधानी में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यह फेज-IV का पहला ऐसा सेगमेंट है, जहां जमीन पर भौतिक निर्माण शुरू हुआ है।

साकेत के पुष्पा भवन के पास आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल और प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार सहित संगठन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रोजेक्ट के ठेकेदार और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।

गोल्डन लाइन-11 पूरी तरह एलिवेटेड होगी और इसमें कुल आठ स्टेशन शामिल होंगे: लाजपत नगर, एंड्रूज गंज, जीके-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत G-ब्लॉक। इस लाइन से दक्षिण दिल्ली के व्यस्त इलाकों में यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और सहज परिवहन विकल्प मिलेगा। यह नया कॉरिडोर लाजपत नगर और चिराग दिल्ली पर मौजूदा मेट्रो लाइनों से जुड़ेगा। लाजपत नगर अब वायलेट, पिंक और गोल्डन लाइन का इंटरचेंज हब बन जाएगा, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा के विकल्प और आसान हो जाएंगे।

गोल्डन लाइन-11 के संचालन से दक्षिण दिल्ली के स्कूल, कार्यालय और व्यस्त क्षेत्रों तक पहुंच और बेहतर होगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत और सुविधा सुनिश्चित होगी। दिल्ली मेट्रो फेज-IV के अन्य कॉरिडोर जैसे इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और रिठाला-नरेला पर भी पूर्व-निर्माण और निविदा गतिविधियां जारी हैं। डीएमआरसी का उद्देश्य आने वाले वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में एक और मजबूत और आधुनिक मेट्रो नेटवर्क तैयार करना है। अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने हमेशा समयपालन, सुरक्षा और आधुनिकता को प्राथमिकता दी है और नई लाइनों के निर्माण के साथ यह परंपरा और मजबूत होती जा रही है।

error: Content is protected !!