संविधान घर जलाने की इजाजत नहीं देता, राणा सांगा ब्यान मामलें में बोले खरगे

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस मामलें को लेकर अब नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ब्यान दिया है। बता दें कि रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, राणा सांगा और देश के अन्य हिस्सों में जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जान दी, हम उनका सम्मान करते हैं.

सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि इस सदन में अगर देश के हीरो को कोई बेइज्जत करता है. मैं नहीं मानता हूं कि ये मुद्दा सिर्फ हमारे सुमन जी का है. वो काफी सीनियर नेता हैं, लेकिन जो राणा सांगा को लेकर उन्होंने वक्तव्य दिया है. भले ही उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस बयान को कैसे कोई मंजूर करेगा. इसलिए मैं कहता हूं कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेता इस बयान को खारिज करें.

error: Content is protected !!