National

राम मंदिर पर हमले की साजिश, संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो ग्रेनेड और कुछ कट्टरपंथी सामग्री जब्त की गई है. सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम के समय गुजरात ATS और फरीदाबाद पुलिस की गाड़ियां पाली इलाके में पहुंची. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

वहीं, संदिग्ध की पहचान 19 वर्षीय अब्दुल रहमान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. गुजरात एटीएस की टीम करीब 3 से 4 घंटे तक फरीदाबाद के पाली इलाके में जांच करती रही. इलाके की छानबीन के दौरान युवक की निशानदेही पर टीम को मौके से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए.  पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था और उसे अयोध्या के राम मंदिर पर आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था. जांच में खुलासा हुआ है कि रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था और फैजाबाद में एक मटन शॉप चलाता था. 

error: Content is protected !!