कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलेऊ में एक होम स्टे में रेड कर युवक को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान युवक से दस हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 71 ग्राम हेरोइन और दस हजार रुपए नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अलेऊ के एक होमस्टे में ठहरे युवक के पास नशे की खेप मौजूद है। इसी के चलते पुलिस ने होम स्टे के कमरा नंबर 104बी में रुके युवक को दबोच लिया। कमरे में तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 71 ग्राम हेरोइन और दस हजार रुपए की नकदी बरामद की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान 26 वर्षीय बाशु के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के अंबाला का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक परचून में हेरोइन बेचने का धंधा करता था। उसने यह पैसा भी हेरोइन बेचकर ही जुटाया था।
फिलहाल, आरोपी को खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह यह नशे की खेप कहां और किस से खरीदता था।