मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मनोज जरांगे पाटिल के बीच सहमति बन गई है. सरकार ने जरांगे की मांगें मान ली हैं और आज ही एक सरकारी आदेश (GR) जारी किया जाएगा. आदेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अधिकारी GR लाने के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके बाद मनोज जरांगे अपनी भूख हड़ताल खत्म कर देंगे.
मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जरांगे ने कहा, “हम जीत गए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि GR मिलते ही वे आज रात 9 बजे तक मुंबई से रवाना हो जाएंगे. जरांगे ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक जश्न मनाने की अपील की और कहा कि किसी तरह की हुल्लड़बाजी न हो. उन्होंने सरकार से गाड़ियों पर लगाए गए 5 हजार रुपये के दंड को भी वापस लेने की मांग की थी, जिसे सरकार ने मान लिया है.
इस बीच, बॉम्बे हाई कोर्ट ने आंदोलन के चलते आजाद मैदान खाली करने के मामले में सुनवाई बुधवार दोपहर 1 बजे तक के लिए टाल दी है. अदालत ने पहले जरांगे को मंगलवार दोपहर 3 बजे तक मैदान खाली करने का आदेश दिया था. सरकार ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने नियमों का पालन किया है और प्रदर्शनकारियों को नोटिस दिया गया है. कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि प्रदर्शनकारी मुंबई छोड़ने का वादा करते हैं, तभी हालात सुधरेंगे.
