मानसून सत्र की सुचारु कार्यवाही को लेकर सर्वदलीय बैठक में बनी सहमति

संसद का चल रहा मानसून सत्र अब तक विरोध प्रदर्शनों और नारेबाजी के कारण खासा हंगामेदार रहा है, जिससे सदन की नियमित कार्यवाही प्रभावित हुई है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को संसद में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोकसभा की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए।

बैठक के दौरान नेताओं के बीच लोकसभा में जारी गतिरोध को समाप्त करने और कार्यवाही को सामान्य रूप से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि सोमवार से सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बहस शुरू होगी। सभी दलों ने इस बात पर सहमति जताई कि जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और विधायी कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, और इसके लिए सदन का शांतिपूर्ण संचालन आवश्यक है।

error: Content is protected !!