कांग्रेस का ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ अभियान शुरू, घर-घर जाकर जुटाए जाएंगे हस्ताक्षर

कांग्रेस पार्टी ने बिहार में नई मुहिम की शुरुआत की है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद अब कांग्रेस ने ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ नाम से अभियान चलाया है, जो 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में चलेगा. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से समर्थन लेंगे और उनके हस्ताक्षर इकट्ठा करेंगे. पार्टी का लक्ष्य है कि इस अभियान में 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी जिला अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों और ब्लॉक स्तर के नेताओं को इस अभियान को सक्रिय रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं. इन हस्ताक्षरों को बाद में राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा, ताकि वे मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं.

राजेश कुमार ने कहा कि यह सिर्फ कोई चुनावी या राजनीतिक अभियान नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। हर जिले, प्रखंड और मंडल स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता इस अभियान का नेतृत्व करेंगे. साथ ही, अभियान की रोजाना रिपोर्ट AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को भेजी जाएगी. इससे पहले, कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जो 16 दिनों तक चली और 25 जिलों से गुज़री. अब इस नए अभियान से कांग्रेस ने एक बार फिर सत्ताधारी दल को घेरने की तैयारी कर ली है.

error: Content is protected !!