वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन बिल का दोनों ही सदनों में जमकर विरोध किया. अब कांग्रेस का कहना है कि वे बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी है.
जयराम रमेश ने एक पोस्ट में विधेयक के पारित होने को भारतीय संविधान पर नरेंद्र मोदी सरकार का हमलाकरार दिया और कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध जारी रखेगी. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस द्वारा सीएए, 2019 को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. कांग्रेस द्वारा आरटीआई अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.”
रमेश ने लिखा, “कांग्रेस बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी.” उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे.


