कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए- संजय निरुपम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादी हमले में जिंदा बचने वाले भारतीयों पर शक जताने वाले और शर्मनाक बयानबाजी करने वाले देशविरोधी कांग्रेस नेता बेनकाब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर दिया जाना चाहिए.

संजय निरुपम ने कहा कि मुस्लिम वोटों के लिए कांग्रेस के नेता भारत विरोधी भूमिका निभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों के साथ कांग्रेस नेताओं को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए. निरुपम ने कहा कि हर भारतीय नागरिकों के मन में पहलगाम हमले का बदला लेने की भावना है, लेकिन कांग्रेस के नेता असंवेदनशील बयानबाजी कर पहलगाम हमले के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं.

error: Content is protected !!