दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट की जारी

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी अपने सभी 70 उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर चुकी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी अभी तक 59 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है, जबकि चुनाव के नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा को 8 सीटों पर जीत मिली थी.

error: Content is protected !!