कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में है .राहुल गाँधी के हालिया बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. मामला ये गै कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और वो अब भाजपा, RSS और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. इस बयान पर देश भर में बवाल मच गया है. असम में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल गांधी ने यह बयान 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था. शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं को पार कर गया है तथा इससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला काम किया.
चेतिया ने दावा किया कि गांधी के शब्द राज्य के अधिकार को अवैध ठहराने का प्रयास थे, जिससे एक खतरनाक आख्यान तैयार हो रहा था, जो अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़का सकता था.
