सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार

सिख दंग मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सज्जन कुमार को हत्या के मामले में दोषी ठहाराया गया है. अब इस मामले में 18 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा.  ये मामला सरस्वती विहार में पिता-बेटे की हत्या से जुड़ा हुआ है. सज्जन कुमार फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधों के लिए आरोप तय किया था. SIT ने आरोप लगाया कि सज्जन कुमार उक्त भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे और उसके उकसाने पर भीड़ ने दोनों व्यक्तियों को जिंदा जला दिया था और उनके घरेलू सामान और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. वहीं, सज्जन कुमार वर्तमान में दिल्ली कैंट में सिख विरोधी दंगों के एक अन्य मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

error: Content is protected !!