पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. राफेल, ‘चौकीदार चोर है’, सावरकर और आरएसएस से जुड़े मुद्दों पर राहुल को कोर्ट से फटकार मिली है और कई बार माफी भी मांगनी पड़ी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है, फिर भी राहुल गांधी आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन जब सबूत मांगे जाते हैं तो वे भाग जाते हैं.
उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा जताते हुए कहा कि वोट चोरी की बात सही नहीं है. कर्नाटक के उदाहरण के जरिए उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई पर सवाल उठाए. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी घुसपैठियों के वोट बचाने की राजनीति करते हैं, जिससे देश के असली वोटर्स की ताकत कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद देश में अराजकता फैलाना है और वह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. भाजपा लोकतंत्र को मजबूत करने और घुसपैठियों के खिलाफ कदम उठाने में लगी है.


