नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में मंगलवार 24 दिसंबर को हुई कांग्रेस की सीईसी की बैटक में 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. सूत्रों के अनुसार, कालका जी सीट पर दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ आलका लांबा का नाम तय किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम फाइनल किया है. बता दें कि आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत आम आदमी के पूर्व विधायक रह चुके हैं और दोनों सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. आसिम अहमद खान को अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी कैबिनेट से बेदखल किया था. वहीं, देवेंद्र सहरावत पहले बीजेपी और फिर शिवसेना में भी रह चुके हैं.
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सजग है और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस ने बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर चर्चा की. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि घोषणा पत्र में उन्हीं वादों को शामिल किया जाए जिसे पूरा किया जा सकें. कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती.