Crime National

बहराइच हिंसा को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचा दिया. घटना के दौरान फायरिंग होने से रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन आगजनी और हिंसा की वजह से माहौल और गरमा गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बहराइच में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.

error: Content is protected !!