वक्फ बिल के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ संशोधन बिल 2024 को चुनौती दी है. बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों से पास हो गया है. जावेद ने बिल को मौलिक अधिकारों और धार्मिक अधिकारों के खिलाफ बताया है. उन्होंने इस संशोधन को मुसलमानों से भेदभाव करने वाला बताया है.

जावेद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के व्हिप हैं. वे वक्फ बिल के लिए बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंटी कमेटी में भी शामिल शामिल थे. उनका कहना है कि ये कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 और 300 (ए) का उल्लंघन करता है. बता दें कि याचिका में कहा गया है कि जब हिंदू और सिख ट्रस्ट को स्वनिमयन की छूट है तो वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन क्यों करना है. वक्फ के मामले में राज्यों का हस्तक्षेप असंगत है.

error: Content is protected !!