न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मंगलवार को ओडिशा के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस औऱ उसके सहयोगी दल गणेश पूजा में उनके शामिल होने से नाखुश हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घऱ गणेश पूजा में शामिल हुए थे जिसके बाद से विपक्ष उन पर लगातार हमलावर था.
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है. आपने देखा होगा कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं क्योंकि मैने गणेश पूजा में भाग लिया था. पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव ने हमारे देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे, देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटो और राज करो उनका हथियार बन गया था, तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था.
भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने ओडिशा के विकास को गति देने के उद्देश्य से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने जनता मैदान में 2,871 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 1,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया. पीएम मोदी ने ओडिशा की महिला के लिए सुभद्रा योजना का भी शुभारंभ किया. बता दें कि इस योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की महिलाएं ले सकती है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. जिसका भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा.