थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष जारी, 15 लोगों की मौत

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी सैन्य संघर्ष को लेकर थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचयाचाई ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कंबोडिया के साथ सीमा पार संघर्ष युद्ध में बदल सकता है. दोनों देश एक दूसरे पर हवाई और जमीनी हमले कर रहे हैं. इन हमलों के कारण थाईलैंड की सीमा पर रहने वाले एक लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर कैंप्स में जाना पड़ा है.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शुक्रवार को इस संकट पर एक आपातकालीन बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 138,000 से अधिक लोगों को थाईलैंड के सीमावर्ती क्षेत्रों से निकाला गया है, जिसमें 15 लोगों की मौत की सूचना है. इनमें से 14 नागरिक और एक सैनिक है. इसके अलावा 15 सैनिकों सहित 46 अन्य घायल हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी एएफपी ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मैनेट के कहने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद दोनों देशों की सीमा पर झड़पों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक आपातकालीन बैठक आयोजित करेगी. वहीं अमेरिका ने संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने की अपील की है.

error: Content is protected !!