लाहौर हाईकोर्ट में भगत सिंह पर टिप्पणी, भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध

न्यूज़ फ्लिक्स भारत।  भारत ने लाहौर हाईकोर्ट में शहीद भगत सिंह के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है. यह मामला हाल ही में तब सामने आया जब लाहौर हाईकोर्ट में भगत सिंह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भगत सिंह को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी भारत में आक्रोश का कारण बनी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि भगत सिंह न केवल भारत के, बल्कि पूरी दुनिया के लिए स्वतंत्रता और साहस का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उनके प्रति सम्मान न केवल भारत, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप के लोगों के दिलों में है. ऐसे में इस प्रकार की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है.” भारत ने इस मामले पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है. भारतीय अधिकारियों ने इस प्रकार की टिप्पणियों को इतिहास के नायकों के सम्मान के खिलाफ बताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. 

इस घटना को लेकर भारतीय राजदूत ने भी पाकिस्तान के अधिकारियों से मुलाकात की और भगत सिंह पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई. भारत ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के बयान दोनों देशों के बीच संबंधों को और खराब कर सकते हैं. भगत सिंह ने 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी. उनकी विरासत को आज भी पूरे भारत और पाकिस्तान में लोग सम्मान और गर्व के साथ याद करते हैं. ऐसे में लाहौर हाई कोर्ट से आया यह बयान दोनों देशों के नागरिकों के बीच आक्रोश का कारण बन गया है.

error: Content is protected !!