हिमाचल में होगी ‘कमांडो फोर्स’ की भर्ती, भरे जाएंगे 1256 पद

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग 1256 पदों पर भर्ती कर रहा है. वहीं, इस बार भर्ती कांस्टेबल के रूप में नहीं, बल्कि ड्रग एब्यूज कमांडो फोर्स के तौर पर होगी. इस कमांडो फोर्स को ड्रग्स के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा. भर्ती का विज्ञापन जारी करने से पहले पुलिस मुख्यालय ने इसका नाम बदलने का आग्रह लोक सेवा आयोग से किया था. इस प्रक्रिया को पुलिस मुख्यालय ने लगभग पूरा कर लिया है, इसलिए अब नवरात्रि में लोक सेवा आयोग भर्ती का विज्ञापन जारी करने वाला है. कमांडो फोर्स के नाम पर करीब 1256 पदों को भरा जाएगा. लोक सेवा आयोग यह भर्ती पहली बार कर रहा है. इस बार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी युवाओं को डोप टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि नशे के खिलाफ लड़ने वाले जवान खुद नशे का शिकार न हों.

राज्य सरकार ने 14 सितंबर 2023 को पहले 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय किया था. फिर पदों की संख्या भी बढ़ाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग खुद करता था, लेकिन जयराम सरकार के समय धांधली होने के बाद फैसला लिया गया कि भर्ती लोकसेवा आयोग को दी जाए. लोकसेवा आयोग ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया था. एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) की सहायता से ये सॉफ्टवेयर बना और फिर इसका परीक्षण भी सफलता से किया गया. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों पर भर्ती कर रहा है. पुलिस विभाग के ये पद क्लास थ्री श्रेणी में आते हैं.

इस बार 1256 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें से महिलाओं के लिए 292 पद रखे गए हैं. भर्ती में ग्राउंड टेस्ट के तहत फिटनेस परखने के लिए इस बार 100 मीटर रेस को भी जोड़ा गया है. आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है. इसके अलावा पुरुष वर्ग के लिए पदों की संख्या 870 रहेगी. चालकों सहित अन्य पद भी भरे जाने हैं. राज्य सरकार ने इस साल जून महीने में हुई कैबिनेट भर्ती में 1226 पदों में 30 पद और जोड़े हैं. आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द पद विज्ञापित किए जाएंगे.

error: Content is protected !!