Uttar Pradesh

रक्षाबंधन पर CM योगी का महिलाओं को तोहफा, 8 से 10 अगस्त तक फ्री बस सेवा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था सहित अन्य विभागीय समीक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने त्योहारों के महीनों में मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल को विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों के मद्देनजर खाद्यपदार्थों में मिलावट न हो इसके लिए जांच टीमों को सक्रिय करने के आदेश दिए. उन्होंने रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर महिलाओं को उपहार दिया है.

सीएम योगी ने महिलाओं को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी प्रकार की बस सेवाओ को 8 अगस्त की सुबह से लेकर 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बसों की निःशुल्क यात्रा की सौगात दी है. इस दौरान महिलाओं को एसी और नॉन एसी की सभी बसों जिसमे यूपीएसआरटीसी और उससे अनुबंधित बसों की यात्रा निःशुल्क रहेगी.

error: Content is protected !!