मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिले की करसोग विधानसभा क्षेत्र की वृहद समीक्षा यात्रा की. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग को राजीव गाँधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने का ऐलान किया और कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से यह CBSE पाठ्यक्रम आधारित होगा, साथ ही आवश्यक स्टाफिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
सुक्खू ने करसोग में एक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट और 66 केवी सब स्टेशन की स्थापना की घोषणा की. इसके अलावा, तिब्बन और पांगणा को CBSE सत्र में स्थान दिलाने, सनारली, मतेड़ व बनेड़ा में पटवार सर्कल, और तत्तापानी-बखरौट सड़क मार्ग के सुधार की भी घोषणाएँ की. उन्होंने ITI में AI और मशीन लर्निंग पाठ्यक्रम शुरू करने व उसके भवन निर्माण के लिए धन मुहैया कराने का वादा किया. करसोग अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती का भी भरोसा दिया गया.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि करसोग में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त 94 घरों को पुनर्निर्माण हेतु 7 लाख रुपये प्रति घर दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की “डबल इंजन” सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया था, जबकि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार लाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जाएंगे, जिनमें 6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात होंगे. साथ ही, वर्तमान सरकार ने पिछले दो वर्षों में 200 डॉक्टर भर्ती कर चुके हैं और आगे भी भर्ती जारी रखेगी. मिल्कफेड अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले कार्यकाल में 90,000 लीटर दूध खरीद की तुलना में अब 3 लाख लीटर प्रतिदिन खरीद रही है. इस मिशन के तहत दूध के दामों में वृद्धि और ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दी जा रही है.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विधवा एवं एकल नारी आवास योजना अंतर्गत 12 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपये की पहली किश्त प्रदान की. साथ ही चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट योजना के तहत चार बच्चों को एक-एक लाख रुपये दिए और एक को भूमि हस्तांतरित की. उन्होंने दो मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया. करसोग में आयोजित इस जनसभा में स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, और कांग्रेस के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे. सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार विकास की गति धीमी नहीं होने देगी और करसोग विधानसभा क्षेत्र को नया स्वरूप देने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करेगी.


