न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह क़रीब सात बजे मॉर्निंग वॉक करते हुए अचानक आईजीएमसी शिमला का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में जाकर मरीज़ों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने मरीज़ों को आईजीएमसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में फ़ीडबैक भी लिया। सीएम सुक्खू के साथ प्रदेश सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे।
IGMC के MS डॉ. राहुल राव ने बताया कि सीएम सुक्खू आज सुबह ही IGMC पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मेडिसिन ओपीडी व ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उनके साथ सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने इमरजेंसी वार्ड व ट्रामा सेंटर की हर मंजिल का निरीक्षण करते हुए कुछ दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी ओपीडी, वार्ड. ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू इत्यादि की व्यवस्था नए भवन में करने को कहा है।