Himachal

CM सुक्खू बोले , हिमाचल की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा

पंजाब में HRTC बसों पर हो रहे हमले को लेकर आज सीएम सुक्खू ने विधानसभा में बयान जारी किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की बसों को पंजाब में सुरक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। मामले पर दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसों पर पथराव और अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सुक्खू ने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, लेकिन माहौल खराब करना अनुचित है।

बता दें कि पंजाब से हिमाचल आ रहे दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगाकर घूमने पर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई का पंजाब में विरोध के नाम पर हुड़दंग शुरू हो गया है। होशियारपुर में खालिस्तान समर्थक युवाओं ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को रोककर उन पर जबरन जनरैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर चस्पां कर दिए और इन्हें न उतारने के लिए धमकाया। मोहाली के खरड़ में खालिस्तान समर्थकों ने एचआरटीसी की बस रोककर उस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए।

error: Content is protected !!