Delhi

सीएम रेखा गुप्ता ने ‘120 बहादुर’ फिल्म को दिल्ली में किया टैक्स-फ्री घोषित

दिल्ली सरकार ने 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ को राजधानी में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म में रेजांगला की ऐतिहासिक लड़ाई में 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 वीर सैनिकों की अतुलनीय बहादुरी और मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व को सम्मान दिया गया है।

सीएम गुप्ता ने लिखा कि मेजर शैतान सिंह की वीरता भारत के सैन्य इतिहास में अमर है, और यह फिल्म उनके अदम्य साहस को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम बनेगी। इसी सम्मान के रूप में 28 नवंबर से दिल्ली में फिल्म पर लगने वाला टैक्स समाप्त कर दिया गया है।

फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर ने भी इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टैक्स-फ्री होने से यह प्रेरणादायक कहानी अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी।

टैक्स हटने के बाद टिकट के दामों में भी हल्की कमी आएगी। उदाहरण के तौर पर, 100 रुपये की टिकट पर पहले 5% जीएसटी जुड़कर कीमत 105 रुपये हो जाती थी। टैक्स-फ्री होने के बाद केवल आधा यानी 2.5% टैक्स लगेगा, जिससे टिकट लगभग 103 रुपये में मिलेगी। सरकार के इस फैसले से न केवल सैनिकों के साहस को सम्मान मिला है, बल्कि दर्शकों को भी फिल्म देखने में आर्थिक राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!