Jammu & Kashmir

जम्मू पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला, ड्रोन हमलों का लेंगे जायजा , कई इलाकों में स्कूल बंद

भारत -पाकिस्तान के बीच दिन -प्रतिदिन तनाव बढ़ता जा रहा है .भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि वो लगातार सीमा पर फायरिंग और हमले की कोशिश कर रहा है. बीते दिन गुरुवार को पाकिस्तान ने 50 से ज्यादा ड्रोन से हमले की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू का दौरा किया.

पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन हमलों और सायरन की गड़गड़ाहट से भरी रात के बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शहर में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह जम्मू पहुंचे. भारत और पाकिस्तान के बीच हर रोज तनाव बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर सीमावर्ती राज्यों में देखने को मिल रहा है. बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं.

error: Content is protected !!