Himachal Kangra

CM नयाब सैनी ने दिवंगत किशन कपूर के परिजनों से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज धर्मशाला पहुंचे और संगठन में साथी नेता रह चुके पूर्व सांसद और भाजपा के दिवंगत नेता किशन कपूर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.  नायब सिंह सैनी ने इस दौरान करीब आधा घंटा दिवंगत किशन कपूर के परिजनों के साथ बिताया और उन्हें दुःख की इस घड़ी से उभरने के लिए ढांढस भी बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में जगह प्रदान करने की मांग की,

दिवंगत नेता किशन कपूर के परिजनों से मुलाकात के बाद CM  नायब सिंह सैनी मीडिया से मुखातिब हुए. CM सैनी ने पंजाब भवन में रोके गए उनके काफिले पर कहा कि वहां सिक्योरिटी रीज़न से कुछ गड़बड़ थी इसलिए उनका काफिला वहां रोक गया. मगर तुरंत समस्या का समाधान भी हो गया.

जिसके बाद पंजाब के CM ने भी वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही है ताकि कभी किसी को कोई दिक्कत न आए.  वहीं, पंजाब द्वारा हरियाणा पर पानी न देने के आरोपों का भी खंडन किया उन्होंने कहा कि हम तो यमुना का पानी दे देंगे मगर पंजाब को तो पहले पहल करनी चाहिए, नायब सिंह सैनी ने कहा कि यमुना को स्वच्छ करने की दिशा में निश्चित तौर पर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.

error: Content is protected !!