मंडी शिवधाम के लिए 100 करोड़ देने का झूठा ऐलान कर गए CM- जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर मंडी शिवधाम के लिए की गई 100 करोड़ देने के ऐलान को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने झूठी घोषणा बताया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र के माध्यम से एडीबी की 250 करोड़ की राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है जिसमें से 50 करोड़ का टेंडर लगाकर काम भी हो चुका है। शेष 200 करोड़ की राशि खर्च होना बाकी है। सीएम अब पहले से स्वीकृत राशि में से भी सिर्फ 100 करोड़ देने की झूठी घोषणा कर गए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वे सीएम थे तो उस वक्त उन्होंने केंद्र के माध्यम से एडीबी का 2200 करोड़ का प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए मंजूर करवाया था और जिसमें 250 करोड़ से शिवधाम का निर्माण होना था। इस धनराशि में प्रदेश की मौजूदा सरकार का एक रूपये का भी योगदान नहीं है. उन्होंने सीएम को नसीहत दी कि देवी-देवताओं के नाम पर झूठ बोलना बंद करें।

error: Content is protected !!