सड़क सुरक्षा के तहत सीएम ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने सरकारी आवास ओक ओवर से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से 14 मोटरसाइकिलें कांगड़ा जिला पुलिस को जबकि 13 मोटरसाइकिलें मंडी जिला पुलिस को दी जाएंगी. इसके अतिरिक्त, आने वाले दिनों में शिमला, नूरपुर, मंडी और कांगड़ा पुलिस जिलों को बचाव कार्यों के लिए 42 चार पहिया वाहन, 14 इंटरसेप्टर वाहन और 10 रेकर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.

इन चार पुलिस जिलों के लिए 3,373 सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अब तक पुलिस विभाग को 5.71 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 से अधिक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं. शिमला में एकीकृत सड़क सुरक्षा प्रवर्तन प्रणाली की स्थापना के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस प्रणाली को शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में 450 से अधिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित गति और निगरानी कैमरों से जोड़ा जाएगा, जिससे पुलिस राज्य में यातायात नियमों की डिजिटल निगरानी की दिशा में आगे बढ़ सकेगी.

error: Content is protected !!