कालकाजी सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगी सीएम आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. दिल्ली की सीएम आतिशी आज यानी 13 जनवरी को कालका जी विधानसभा सीट से नामांकन दर्ज करेंगी. सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. सीएम आतिशी के साथ नामांकन के दौरान दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे.

कालका जी विधानसभा सीट पर होगी कांटे की टक्कर

बता दें कि कालका जी विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर होने वाली है. सीएम आतिशी के खिलाफ भाजपा ने पूर्व सांसद और कद्दावर नेता रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से कांग्रेस की अलका लांबा चुनावी मैदान में हैं. जिसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने मांगे 40 लाख

सीएम आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि अभी तक पार्टी के डोनेशन पेज पर 278 लोगों ने कुल 15 लाख 15 हजार 930 रुपए दान किए हैं. सीएम आतिशी ने क्राउड फंडिंग का सहारा लेते हुए दावा किया कि लोगों ने पार्टी की ईमानदार राजनीति का समर्थन करते हुए पैसे दान किए हैं और पार्टी व्यापारियों से पैसे नहीं लेती है.

error: Content is protected !!