Jammu & Kashmir National

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, 5 लोगों की मौत; कई लापता

इस बार मानसून की बारिश पहाड़ों पर कहर बरपा रही है. जगह-जगह बादल फटने और भूस्खल की घटनाएम सामने आ रही हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने की घटना सामने आई है. जिसमें अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

शुक्रवार देर रात रामबन में बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. इस घटना में कई घर तबाह हो गए हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं.

बताया जा रहा है कि रामबन में बादल फटने से आए मलबे की चपेट में कई मकान आ गए हैं. इनमें से कई मकान पानी में बह गए हैं. फिरहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. प्रभावित इलाके में रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इलाके में फंसे लोगों को निकालकर अस्थाई राहत केंद्रों में भेजा जा रहा है.

error: Content is protected !!