पहाड़ों पर इस बार मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. कल उत्तराखंड में बादल फटने के बाद आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित तंगलिंग में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां बादल फटने से बड़ी संख्या में लोग बाढ़ में फंस गए. ITBP की 17वीं बटालियन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 413 से अधिक लोगों की जान बचाई है.
बता दें कि ये सभी तीर्थयात्री थे, जो कैलाश यात्रा पर निकले थे. बता दें कि किन्नर-कैलाश मार्ग पर तंगलिंग क्षेत्र में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई लोग फंस गए हैं. इस बचाव अभियान में 1 गजेटेड ऑफिसर, 4 सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य रैंकों की आईटीबीपी टीम के साथ एनडीआरएफ की एक टीम भी शामिल है.
