उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदा नगर घाट इलाके में बुधवार देर रात बादल फटने की बड़ी घटना हुई. इस हादसे में कम से कम 10 लोग लापता हो गए हैं और कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि वह हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “प्रशासन और राहत टीमें मौके पर हैं और मैं लगातार संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.”
अधिकारियों के मुताबिक, कुंतारी लगा फली गांव के 8 और धुर्मा गांव के 2 लोग लापता हैं. भारी बारिश और मलबा गिरने से 6 से ज्यादा घर दब गए हैं. अच्छी बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. स्थानीय नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. तलाशी और राहत कार्य लगातार जारी हैं और बचावकर्मी प्रभावित इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है. राज्य सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है.
