उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है. यह घटना रात करीब 1 बजे हुई, जिससे इलाके में भारी मलबा फैल गया. जानकारी के अनुसार, एक युवती और एक बुजुर्ग व्यक्ति मलबे में दब गए हैं, जिनकी तलाश जारी है.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना से एसडीएम आवास समेत कई घरों को नुकसान पहुंचा है. एसडीएम आवास में करीब चार फीट तक मलबा भर गया है. एडीएम विवेक प्रकाश ने पुष्टि की कि कई इलाकों में बारिश के चलते भारी मलबा आया है.
एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. चमोली पुलिस ने बताया कि रात को ही लोगों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और कहा कि वे खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
