रामपुर के कूट पंचायत में बादल फटा, भारी तबाही , कई पुल बहे, फसलें तबाह

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की कूट पंचायत स्थित धनपल कंडा क्षेत्र में 29 जुलाई की रात अचानक बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। तेज बारिश और मलबे के कारण क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जबकि सेब के कई पेड़ भी बर्बाद हो गए। प्राकृतिक आपदा के चलते कूट गांव को जोड़ने वाला एक बड़ा पुल और तीन छोटे पुल तेज बहाव में बह गए हैं। साथ ही, भूक्षरण के कारण पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाला वाहन मार्ग कट गया है, जिससे यह इलाका फिलहाल बाकी क्षेत्र से पूरी तरह कट चुका है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कूट में वाहन योग्य मुख्य पुल अब भी सुरक्षित है।

खिऊंचा गांव में भी भू-स्खलन से भारी नुकसान हुआ है। यहां बिजली के दो खंभे बह जाने के कारण पूरी पंचायत में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कूट पंचायत की प्रधान रत्न डोगरा ने बताया कि यह घटना बुधवार आधी रात को घटी। सौभाग्यवश इस आपदा में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रामपुर के एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है और जल्द ही राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू किया जाएगा।

error: Content is protected !!