कर्नाटक विधानसभा में RSS का एंथम गाने को लेकर विवाद के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से कांग्रेस या इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को ठेस पहुंची है, तो वे माफ़ी चाहते हैं. शिवकुमार ने सफाई दी कि उन्होंने यह गीत आरएसएस की प्रशंसा में नहीं, बल्कि विपक्षी नेता आर. अशोक पर तंज कसने के लिए गाया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी माफ़ी किसी दबाव में नहीं, बल्कि साफ़ नीयत से है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को राजनीतिक रूप से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया ताकि जनता में भ्रम फैलाया जा सके. इस मौके पर उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दोहराई. शिवकुमार ने कहा, “मैं गांधी परिवार का भक्त हूं, जन्म से कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही मरूंगा.” उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बचाने में भूमिका, ईडी के मामलों, और तिहाड़ जेल के बावजूद उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा. शिवकुमार ने कांग्रेस को “मंदिर” और गांधी परिवार को “भगवान” बताते हुए अपनी विचारधारा पर स्पष्ट रुख रखा.
