Himachal Kangra

कनाडा भागने की फिराक में थी चिट्टा सप्लायर की बेटी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिफ्तार

हिमाचल प्रदेश में चिट्टे पर नकेल कसने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने कनाडा भागने की फिराक में चिटटा सप्लायर महिला सरगना की बेटी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वहीं, उसकी मां को जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। महिला सरगना के तार, पिछले माह धर्मशाला में बरामद चिट्टे के मामले से जुड़े हुए हैं। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जांच में जुटी हुई थी। जनवरी माह में पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने पंजाब के चिट्टा सप्लायर को पकड़ा था। अब उसी मामले में इस गिरोह में सरगना महिला तथा उसकी बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

बता दें कि पहले से गिरफ्तार पंजाब का चिट्टा तस्कर इसी महिला के खाते में पैसे ट्रांसफर किया करता था। बताते चलें कि आरोपी महिला को जालंधर, जबकि उसकी बेटी को दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया, जब वे कनाडा के लिए फ्लाईट से जाने वाली थी। दोनों आरोपी महिलाओं को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने मां तथा बेटी को 3 दिन के पुलिस रिंमाड पर भेज दिया है।

22 जनवरी को धर्मशाला पुलिस ने 30 ग्राम चिटटे सहित तीन युवकों को पकड़ा था। इनसे हुई पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर तरनतारन, होशियारपुर निवासी मनिंदर उर्फ लंगड़ा राम नाम के चिट्टा सप्लायर को 54 ग्राम चिटटे सहित गिरफ्तार किया था। इससे पहले 30 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए तीन आरोपी युवकों ने जांच के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने होशियारपुर से लंगड़ा राम नामक डीलर से प्रतिबंधित पदार्थ खरीदा है और उन्होंने उस डीलर को पैसे भी भेजे हैं। इसी के आधार पर पंजाब से उक्त महिला को गिरफ्तार किया गया जिसे इस गिरोह की सरगना माना जा रहा था।

धर्मशाला पुलिस की टीम ने उक्त महिला के साथ उसकी बेटी की संलिप्तता भी तस्करी के इस धंधे में होने के आधार उसको गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान 51 वर्षीय कुलवंत कौर तथा उसकी बेटी की पहचान 27 वर्षीय जर्मनप्रीत कौर के रूप में की गई है। कोर्ट से मिले 3 दिन के रिमांड में और भी कई खुलासे हो सकते हैं तथा इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

error: Content is protected !!