हिमाचल में बढ़ रहे चिट्टे के मामलें को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना ब्यान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से पंजाब के फिरोजपुर होता हुआ चिट्टा हिमाचल में पहुंच रहा है। नशा तस्करों के बारे में सूचनाएं लीक करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। कड़े कानूनी प्रावधानोें को लेकर सरकार ने सदन में विधेयक पेश किए हैं। हर जगह सीआईडी की नजर है। पंचायतों की मैपिंग की जाए। नशे के सप्लायरों पर भी मैपिंग हो रही है।
सुक्खू ने कहा कि सराज में एक मामला सामने आया कि नशे की पुड़िया को मिट्टी में मिला दिया। वहां भी एक प्रभावशाली आदमी का हस्तक्षेप हो रहा था, मगर कार्रवाई की गई। किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप पुलिस अधिकारियों या नेताओं की ओर से नहीं होगा। ऐसे मामलों को एक भी प्रतिशत नहीं सुना जाएगा। न ही में इसमें रिश्तेदारी चलेगी। हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र का समापन शुक्रवार को होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित होने के बाद यह सत्र का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होगा। पहले इस सत्र के लिए 16 बैठकें रखी गई थीं।
